Bihar LADCS Recruitment 2024 (Notice Out) बिहार जिला कोर्ट मे आई DEO,लिपिक एवं अन्य पदों पर भर्तिया

Bihar LADCS Recruitment 2024: कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकारी व्यवहार न्यायालय, के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर बिहार जिला कोर्ट में DEO, लिपिक एवं अन्य पदों पर आई नई भर्ती की जानकारी दी गई है, Bihar LADCS Recruitment 2024 की भर्ती प्रक्रिया कब से शुरू होने वाली है। और आप सभी इसके लिए आवेदन कैसे करेंगे आवेदन करने के लिए क्या सब आवश्यक दस्तावेज लगने वाले हैं इसकी संपूर्ण जानकारी आप यहां से देख सकते हैं।

Bihar LADCS Recruitment 2024 बिहार में आई इस नई भर्ती के लिए जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं, वह अपने आवश्यक दस्तावेज एवं शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को संभाल कर रखें क्योंकि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आप सभी इस लेख में बताई गई जानकारी एवं अपने जरूरी दस्तावेज की मदद से आवेदन प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर पाएंगे। 

Bihar LADCS Recruitment 2024
Bihar LADCS Recruitment 2024
Post TypeJob Vacancy
Total Post05
Post Nameकार्यालय सहायक/लिपिक,रिसेप्शनिष्ट -सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (टंकक), कार्यालय अनुसेवक (मुंशी/परिचारक)
Apply ModeOffline (Form Download)
Start Date09-12-2024
Last Date31-12-2024
Official Websitehttps://bhojpur.nic.in/

Bihar LADCS Recruitment 2024 Notice Released

आप सभी युवाओं को बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित ऑफिशल नोटिफिकेशन को 9 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है, वहीं आवेदन करने की प्रक्रिया भी 9 दिसंबर 2024 से ही शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 रखा गया है आप सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यहां पर शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता मापदंड की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित समय से अपने आवेदन प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर ले। 

Bihar LADCS Recruitment 2024 Qualification

कार्यालय सहायक/लिपिक :-

  • 1.शैक्षणिक योग्यता -स्नातक
  • 2. कंप्यूटर में दक्षता
  • 3. हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में दक्षता
  • 4.संचिका रख-रखाव का ज्ञान

रिसेप्शनिष्ट -सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (टंकक) :-

  • 1.शैक्षणिक योग्यता -स्नातक
  • 2. कंप्यूटर में दक्षता
  • 3. उत्कृष्ट मौखिक एवं लिखित पत्राचार का ज्ञान
  • 4. दूरसंचार प्रणाली पर काम करने की क्षमता (दूरभाष , फैक्स मशीन, स्विच बोर्ड इत्यादि)
  • 5. हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में दक्षता
  • 6. वर्ड एवं डाटा प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी

कार्यालय अनुसेवक (मुंशी/परिचारक) :-

  1. साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए
  2. मैट्रिक उत्तीर्ण या समकक्ष
EventsDates
Apply Start Date09-12-2024
Apply Last Date31-12-2024
Apply ModeOffline

यह भी पढे (Read Also) >> Bihar Free Training Yojana 2024: बिहार फ्री ट्रेनिंग योजना 2024 ट्रेनिंग के साथ मिलेगा पूरे 6,000

Post Name Total Post
कार्यालय सहायक/क्लर्क02
रिसेप्शनिस्ट -सह-डाटा-इंट्री ऑपरेटर01
कार्यालय परिचारी/मुंशी02
Total Post…05

Bihar LADCS Recruitment 2024 Pay Scale

Post Name Pay Scale
कार्यालय सहायक/क्लर्क20,000/- प्रति माह
रिसेप्शनिस्ट -सह-डाटा-इंट्री ऑपरेटर 19,000/- प्रतिमाह
कार्यालय परिचारी/मुंशी13,000/- प्रतिमाह

Application Process for Bihar LADCS Recruitment 2024?

यदि आप इन दो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं, तो आप सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को बता दे कि आप अपना आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन के माध्यम से पूरा कर सकते हैं, आपके आवेदन फार्म को ध्यान से पूरा भरना है उसके बाद स्वहस्ताक्षरित फोटो को आवेदन फार्म में चिपकाना है। इसके अलावा जो भी आपके पास शैक्षणिक योग्यता एवं तकनीकी योग्यता का प्रमाण पत्र है। उसकी छाया प्रति इस आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना है, उसके बाद आपको इस आवेदन फार्म को लिफाफा में रखकर ₹40 के साथ रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट से या हाथों-हाथ जिला नियोजनालय कृषि भवन आरा भोजपुर के पते पर भेजना होगा। 

Quick Link

For Form DownloadClick Here
Official Notification Pdf LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
WhatsAppClick Here

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि आप सभी अभ्यर्थी एवं उम्मीदवार जो बिहार में आई इस नई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करना चाहते थे। या इस भर्ती से संबंधित और अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते थे उन्हें हमारा लेख अवश्य पसंद आया होगा यदि जानकारी अच्छी लगी है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप चैनलको ज्वाइन कर ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel