Bihar Education Department Vacancy 2024 शिक्षा विभाग में अलग-अलग पदों पर आई नई भर्ती

Bihar Education Department Vacancy 2024- बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद पटना के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भारती निकलकर सामने आई है, यह भारती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकल गई है इन पदों पर भारती को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी किए गए हैं। इस ऑफिशल नोटिफिकेशन में Bihar Education Department Vacancy 2024 से संबंधित क्या सभी जानकारी बताई गई है इसकी हम आपको इस लेख में विस्तार से जानकारी देंगे। 

Bihar Education Department Bharti 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है, आप सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उन सभी को यह लेख आवश्यक पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क आवश्यक दस्तावेज एवं आयु सीमा से संबंधित सभी जानकारी एक-एक करके बताई गई है। यदि आपको किसी प्रकार के कोई सवाल या सुझाव हो तो आप सभी नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सजा दे सकते हैं। 

Bihar Education Department Vacancy 2024
Bihar Education Department Vacancy 2024

Bihar Education Department Vacancy 2024- Overview

Post TypeJob Vacancy
Post NameVarious Post
Total Post06
Mode ofOffline
Apply Start Date26-09-2024
Apply Last Date16-10-2024
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html

Bihar Education Department Recruitment 2024 -Education Qualification 

बिहार शिक्षा विभाग में आयु इनी भर्ती के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से है। 

  • Legal Officier: इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक उम्मीदवार के पास लब विधि संकाय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, इसके अलावा अभ्यर्थी का न्यूनतम 60% अंकों के साथ दशमी एवं ऊपर की कक्षाओं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
  • IT Manager: इन पदों पर भर्ती हेतु जो भी आवेदन करने वाले उम्मीदवार है उनके पास मटके कंप्यूटर साइंस आईटी या भी बीटेक कंप्यूटर साइंस आईटी में पीजी डिप्लोमा, एवं दसवीं से ऊपर के सभी कक्षाओं में 60% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। 
  • Data Analyst: संख्या की गणित कंप्यूटर साइंस आईटी इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर अनूप प्रयोग में स्नातक अथवा उसे उचत्तर योग्यता होनी चाहिए। 
  • Legal Executuve: लब विधि संकाय में स्नातक के अलावा अभ्यर्थी को न्यूनतम 60% अंकों के साथ दशमी एवं ऊपर की कक्षाओं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
  • Accountant:- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम के साथ पीजीडीसीए अथवा केक डब्ल्यू ए इंटरमीडिएट की डिग्री के अलावा अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ दशमी एवं ऊपर की कक्षाओं को पास करना अनिवार्य है। 
  • Exucutive Assistant: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं साथ में पीजीडीसीए की योग्यता अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ दसवीं कक्षाओं में उतरन होना आवश्यक है। 

Bihar Education Department Vacancy 2024 – Important Dates

EventsDates
Apply Start Date26-09-2024
Apply Last Date16-10-2024
Apply ModeOffline

Bihar Education Department Vacancy 2024: Post Details

Post NameTotal Post 
Legal Officer01
IT Manager01
Data Analyst01
Legal Executive01
Accountant01
Executive Assistant01
Total Post06

Experince for Bihar Education Department Vacancy 2024?

 

  • Legal Officer:- विधि के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव जिसमें न्यूनतम 2 वर्ष राज्य सरकार केंद्र सरकार अथवा लोक उपक्रमों का अनुभव होना चाहिए. 
  • IT Manager:- इट से संबंधित तीन वर्ष का अनुभव. 
  • DATA Analyst:- डेटाबेस प्रबंधन में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव. 
  • Legal Exucitive: विधि के क्षेत्र में काम से कम 3 वर्ष का काम करने का अनुभव 
  • Accountant:- लेख और वित्तीय कार्य में काम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. 
  • Exucutive Assistant: सार्वजनिक क्षेत्र अथवा एनजीओ में काम में करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव। 

Bihar Education Department Vacancy 2024 – Salary

Post NameTotal Post 
Legal Officer75,000/-
IT Manager52,000/-
Data Analyst42,000/-
Legal Executive30,000/-
Accountant25,500/-
Executive Assistant25,500/-

आवेदन प्रक्रिया- Bihar Education Department Vacancy 2024?

 इन पदों पर भर्ती हेतु जो भी आवेदन करने वाले उम्मीदवार हैं उन्हें ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने होंगे, आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को अपने आवेदन फार्म के साथ-साथ बायोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र की छाया पड़ती के साथ दिनांक 16 10.2024 के अपराह्न 5:00 बजे तक निबंदित डाक अथवा हाथों-हाथ बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद पटना के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। 

Quick Link

Home PageClick Here
Check Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

यह भी पढे>> 

Jeevika Canteen Manager Vacancy 2024- दीदी की रसोई में आई मैनेजर पद के लिए नई भर्ती, सभी जिलों के लिए आवेदन शुरू

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024 – बिहार पंचायती राज विभाग में आई नई भर्ती, यहां से देखें आवेदन प्रक्रिया

Bihar Integrated Bed Admit Card 2024 – इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 29 को होगी, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel