Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025: प्रवासी मजदूरों के लिए बिहार सरकार लाई नई योजना, देखें क्या सब मिलने वाली है लाभ

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025: बिहार में कल कारखानों की कमी के कारण मजदूरों को बिहार में काम मिलना बहुत ही मुश्किल होता है, इसी कारण से बिहार के लगभग 80% मजदूर बिहार से बाहर जाकर विभिन्न राज्य और देश में काम करते हैं। बिहार से बाहर रहने वाले मजदूर को आए दिन दुर्घटना जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए बिहार श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना को लाया गया था। 

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025: आप सभी नागरिकों को बता दे की बिहार श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत दुर्घटना के अलग-अलग स्थितियां में अलग-अलग अनुदान की राशि प्रदान की जाती है। अब इसी योजना को लेकर फिर से श्रम संसाधन विभाग के द्वारा अनुदान राशि में बढ़ोतरी की गई है। यदि आप भी बिहार के बाहर रहने वाले मजदूर हैं, या आपके परिवार के कोई ऐसे व्यक्ति हैं। जो बिहार से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। तो आप सभी इस लेख को ध्यान से पढ़ें ताकि आप जान सके कि यदि किसी कारणवश दुर्घटना होती है। तो दुर्घटना की स्थिति में कितने अनुदान की राशि मिलने वाली है। 

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana
Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025- Overview

Post TypeSarkari Yojana/ Govt Scheme/ सरकारी योजना
Scheme Nameबिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना
Departmentsबिहार श्रम संसाधन विभाग
Benefit2 lakh अनुदान
Apply ModeOnline
Years2024
Official Websitemwrd.bih.nic.in

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Kya Hai?

बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें नहीं यह जानकारी नहीं है। कि बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना क्या है? वैसे व्यक्तियों को बता दे कि बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की ओर  व्यक्तियों के लिए यह योजना लाई है। जो बिहार से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं और किसी कारणवश दुर्घटना में मौत या अस्थाई रूप से अपंग या अस्थाई अपंग हो जाते हैं। तो बिहार सरकार इस योजना के तहत उनके परिवार को ₹100000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। आर्थिक सहायता राशि प्राप्त करने के लिए मृतक के परिवार को ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त करना होता है। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस वेबसाइट पर आप सभी को सरकारी योजना, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, नौकरी से संबंधित सभी जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है। यदि आप इसी तरह और अन्य जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप सभी इस लेख में दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर ले जहां पर इस तरह की छोटी बड़ी अपडेट सबसे पहले आपको देखने को मिलेगी।

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Old Benefits

परिजनों की स्तिथिअनुदान राशि
प्रवासी मजदूर का दुर्घटना में मौत होने की स्तिथि में1 लाख रूपए
प्रवासी मजदूर का स्थाई रूप से अपंग होने के स्तिथि में75 हजार रूपए
प्रवासी मजदूर का आंशिक रूप से अपंग होने के स्तिथि में37 हजार 5 सौ रूपए

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana New Benefits

परिजनों की स्तिथिअनुदान राशि
प्रवासी मजदूर का दुर्घटना में मौत होने की स्तिथि में2 लाख रूपए
प्रवासी मजदूर का स्थाई रूप से अपंग होने के स्तिथि में1 लाख रूपए
प्रवासी मजदूर का आंशिक रूप से अपंग होने के स्तिथि में50 हजार

Bihar Pravasi Majdur Durghatna Yojana 2025 Eligibility

  • बिहार के निवासी होना चाहिए.
  • प्रवासी श्रमिको को लाभ दिया जायेगा.

दुर्घटना का स्वरुप: रेल एवं सडक दुर्घटना, विद्युत स्पर्श घात, सर्पदंश, अग्निजलन, पेड़ या भवन का गिरना, जंगली जानवरों का आक्रमण, आंतकवादी या आपराधिक आक्रमण आदि। स्वयं से लगाया गया चोट एवं आत्महत्या, नशे के कारण लगा चोट और मृत्यु एवं आपराधिक गतिविधियों में हुये क्षति और मृत्यु इस योजना के अंर्तगत नहीं शामिल किया जायेगा।

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025: बिहार राज्य सरकार के द्वारावैसे प्रवासी मजदूरों को लाभ दिया जाएगा जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं 65 वर्ष से कम होने चाहिए। यह योजना केवल उन्हें मजदूर के लिए चलाए जा रहा है, जो राज्य से बाहर अन्य प्रांतों या विदेश मेंरहकर अपने जीवन यापन के उद्देश्य से कम कर रहे हैं। दुर्घटना के फल और स्थाई एवं अस्थाई अपंगता की स्थिति में अनुदान दिए जाने की प्रावधान है साथ ही दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके वेद आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Important Documents–

  • आयु का प्रमाण:- (वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
    आवास प्रामाण पत्र
  • गवाहों का नाम और हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • म्रत्यु प्रमाण पत्र (म्रत्यु की स्तिथि में)
  • मृतक या आवेदक का बिहार राज्य के अधिवासी होने का प्रमाण (निवास प्रमाण पत्र)
  • प्रवासी मजदूर के पहचान हेतु प्रमाण (कार्य प्रमाण पत्र)
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत निःशक्तता से संबंधित प्रमाण पत्र (सरकारी शल्य चिकित्सक)
  • बैंक पासबुक

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Apply Online

यदि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन प्रक्रिया आपको इस लेख के नीचे विस्तार से बताई गई है आप सभी इसे ध्यान से पढ़ कर अपना आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले service plus bihar के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • अब दिए गए लिंक बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए आवेदन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने एक आवेदन फार्म आएगी इसमें आपको अपनेजानकारी को दर्ज करें, इसके अलावा जिन व्यक्ति का दुर्घटना हुआ है, उनका जानकारी को दर्ज करें। 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है। 
  • और अंत में फाइनल सबमिट कर देना है, सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट कर लें। 
  • आप सभी आवेदन करने वाले व्यक्तियों को बता दे कि आपके द्वारा आवेदन करने के पश्चात उसे आवेदनकी पूरी सत्यापन की जाती है यदि सभी जानकारी सही पाई जाती है तोअनुदान की राशि डायरेक्ट आप के द्वारा दिए गए बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे। 

Quick Link

Home PageClick Here
For Apply OnlineClick Here
Check Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

निष्कर्ष: 

उम्मीद करता हूं कि आप सभी बिहार के नागरिक जो बिहार से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं, या आपके परिवार के ऐसे सदस्य हैं। जो बिहार से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। उन्हें हमारा यह लेख (Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana) अवश्य पसंद आया होगा यदि जानकारी अच्छी लगी है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप चैनल को अवश्य ज्वॉइन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel